> सास (बेटे से)- तुम्हारी बीवी में बहुत सारी कमियां हैं
बहू (चिढ़ते हुए)- तभी तो मुझे ना अच्छा पति मिला और न अच्छा ससुराल...
> नई नवेली दुल्हन ने सास के पैर छूए
सास- सदा खुश रहो
दुल्हन- आप रहने देंगी...
> शहर में रहने वाली लड़की की शादी गांव में हुई
बहू मॉडर्न लुक में तैयार होकर घर से बाहर जाने लगी तो
सास बोली- क्या जमाना है
बहू तुरंत बोली- दही जमा लेना मांजी, मैं शॉपिंग करके आती हूं....
> सास- मुझे पूरा भरोसा है, तुम किचन संभाल लोगी
बहू किचन में गई और कुछ टूटने की जोरदार आवाज आई
सास- क्या तोड़ दिया बहू?
बहू- आपका भरोसा...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> सास (बहू से)- जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब जो-जो खाती थी
आज वो मेरे बेटे की मनपसंद चीज है
बहू- मांजी, जो भी कहिए
लेकिन आपको ऐसे टाइम में कम से कम दारू से तो परहेज रखना चाहिए था....
> पत्नी घर पर टीवी देख रही थी
पति - क्या देख रही हो?
पत्नी - कुकिंग शो
पति - महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, उसके बाद भी खाना नहीं बना पाती हो
पत्नी - तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ पुछा की कहां है एक करोड़!
> मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है?
डॉक्टर- क्यों?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in