Desi Joke: बिंदी लगाने को लेकर सास-बहू में हुई ये मजेदार नोकझोंक...

कुछ लोग व्यस्त समय के चलते खुलकर हंसी की डोज नहीं ले पाते. ऐसे में मजेदार और फनी जोक्स हंसाने में अहम भूमिका निभाते हैं. आइए मूड फ्रेश करने के लिए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल देसी चुटकुले.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

> टीचर- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं ना महसूस कर सकते हैं?
फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?
बंटी- हवा
टीचर- बहुत अच्छे
मोनू- नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है
टीचर- अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?
मोनू- इंटरनेट कनेक्शन…!!
 

> चिंटू की बीवी- सुनिए जी.
रात को नींद में आप मुझे गालियां दे रहे थे.
चिंटू- ओ नहीं सोणिये,
ये तुम्हारा वहम है.
बीवी- क्या वहम है?
चिंटू- यही कि मैं नींद में था.
 

Advertisement

> गप्पू- यह किस चीज का खेत है?
किसान- यह कपास का खेत है.
गप्पू- इससे क्या बनता है?
किसान- इससे कपड़े बनाए जाते हैं.
गप्पू- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

> टीचर- अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
लड़का- सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
टीचर- अगर वह वहां भी आ जाए तो?
लड़का- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा?
टीचर- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
लड़का- सर पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है, जो आप उसकी तरफदारी किए जा रहे हो?
 

> सास- कितनी बार कहा है बाहर जाओ तो बिन्दी लगाकर जाया करो.
आधुनिक बहू- पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है...
सास- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगानी है, माथे पर लगा, माथे पर..
 

Advertisement

अंकल- तू स्कूल क्यों नही जाता?
गप्पू- कई बार गया अंकल, लेकिन वो वापस भगा देते हैं!
अंकल- क्यों?
गप्पू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement