Funny Jokes: जब सास ने पूछा- फ्रिज में घंटा क्यों रखा, तो बहू ने दिया ये मजेदार जवाब

अगर आपका पूरा दिन बोरिंग है तो मायूस होने की जरूरत नहीं है. आपको हंसाने और खिलखिलाने के लिए हम लेकर आए हैं ये मजेदार चुटकुले, जो फनी होने के साथ लोटपोट करने वाले हैं. आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर ठहाके मारते हैं.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी...
सास (फ्रिज खोलते हुए)- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- मम्मी जी, बुक में लिखा है चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें.

 

गप्पू एक मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे वहां से भगा दिया गया...
सवाल- सबसे ज्यादा मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
गप्पू- कार्टून नेटवर्क
 

Advertisement

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

गर्लफ्रेंड- सुनो मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली हो गई है.
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये स्किन की चिकनाई हटा देगा फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और ब्रेकअप हो गया.

 

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ,
राजू- डॉक्टर साबह लिवर में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर- शराब पीते हो ?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

 

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं
बच्चा- सर, नहीं घुलेगा
टीचर- शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता,
तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते. 

 

मोनू- इतनी देर से क्या सोच रहे हो ?
शौंटी- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. 
मोनू- तो इसमें क्या हुआ ?
शौंटी- सोच रहा हूं कि मैंचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं. 

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement