> पत्नी- आज शाम को आते समय कुछ राखियां लेते आना
पति- मैं क्यों लाऊं तेरे भाई के लिये?
पत्नी- मेरे भाई के लिये नहीं वो मेरी तीनों सहेलियां आ रही हैं उनके लिये
वो तुम्हें राखी बांधेगीं.
पति underground है.
हैप्पी रक्षाबंधन!
> गब्बर- ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर.
ठाकुर- जल्दी से ले जा भाई...वैसे भी राखी आने वाली है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> उम्मीदों की मंजील ढह गई
ख्वाबों की दुनिया बह गई
ओए, तेरी क्या इज्जत रह गई
एक क्रश तेरे को
राखी बांध कर i love you मेरे भैया कह गई
हैप्पी रक्षाबंधन!
> लड़की (लड़के से) - कल मैं तुम्हारे लिए राखी लेकर आई थी, तुमने क्यों नहीं बंधवाई?
लड़का- अगर मैं तेरे लिये मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in