पंडित जी ने संजू को क्यों दी किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने की सलाह? पढ़ें मजेदार चुटकुले

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

> संजू - पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे!

 

> लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देसी भी चलेगी.

Advertisement

 

> एक दिन पति ने अपनी पत्नी से पूछा- “बताओ, शादी में दूल्हा घोड़ी की जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता?”
पत्नी ने जवाब दिया- “ताकि दुल्हन एक साथ दो गधों को देखकर बेहोश न हो जाए!

 

> पत्नी- अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते?
पति- नहीं, लोग तुम्हें देखकर डर जाते
पत्नी- वो क्यों?
पति- लोग कहते देखो, ‘बुरा वक्त आ रहा है’

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> चिंटू, (बिट्टू से)- यार, कोई ऐसा व्यापार बता न जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो?
बिट्टू- ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दिया कर

 

> पत्नी- सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो...!
पति- क्यों...?
पत्नी- क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो...!, 
पति- मैं कुछ समझा नहीं...?
पत्नी- अरे कल तुम शराब पीकर आए तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए...!

Advertisement

 

> पति बादाम खा रहा था...
बीवी बोली- मुझे भी टेस्ट कराओ...!
पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया
बीवी- बस एक...?
पति- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है...!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement