Viral Chutkula: 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है... लड़के ने इस अंदाज में लड़की को किया प्रपोज

Viral Memes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Viral Memes Viral Memes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

Viral Chutkule: हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हम तमाम तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं, विशेषकर मानसिक रोगों से. इसके अलावा हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

> लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की - तमन्ना
लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की - क्यों?
लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

 

> बेटी- मुझे शादी नहीं करनी. मुझे सभी लड़कों से डर लगता है.
पिता- कर ले बेटी.... फिर एक ही लड़के से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगे. 

 

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश.

 

> डॉक्टर- यह सब कैसे हुआ?
घायल मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी.
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना.
घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement