Funny Jokes: पति ने अरेंज मैरिज और लव मैरिज में बताया ऐसा अंतर, सुनते ही उड़ गए पत्नी के होश

भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी के लिए तरस रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुलों और फनी जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर हंसी की जबरदस्त डोज मिलना तय है. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

> पत्नी- जी अरेंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइए?
पति- देख भाग्यवान, अरेंज मैरिज का मतलब होता है “बिका हुआ माल वापस नहीं होगा” और लव मैरिज का मतलब होता है “पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें”

 

> बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं. 
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार.....
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है. 

Advertisement

 

> मास्टर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है!
गप्पू - रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...!!!
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

> नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था. 
पति- खाना बहुत अच्छा बना है. 
पत्नी- लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति- खुशी के कारण!
पत्नी- और दूं?
पति- नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!!!

 

> पति - पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे...
पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है. 
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली - और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?
पति - कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत...
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई...

Advertisement

 

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी.
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो.
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...


 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement