Hindi Joke: पत्नी ने विदाई के समय रोने की बताई ऐसी वजह, पति की बोलती हो गई बंद

हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, व्यस्त शेड्यूल में भी हमें मुस्कुराने के लिए कुछ पल निकाल लेने चाहिए. कई बार माइंड और मूड फ्रेश करने में जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

> रमेश अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ 'विदाई' के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? 
पत्नी- पागल, अगर तुझे पता चले.. अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा.
पति की बोलती हो गई बंद!

 

> पति और पत्नी मंदिर गए
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहे
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जन्म हो.

Advertisement

 

> मरने से पहले ससुर ने अपने दमाद से बोला- मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
बस उसी दिन से दमाद दारू पीने लगा,
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा.
कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है.
मतलब नहीं जाना है.


> बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.


ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


> लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला - हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से.
लड़की- ये तो रहा स्टेशन.
रिक्शावाला-  मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं.

Advertisement


> टीटू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है? 
शौंटी - क्यों? 
टीटू- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया.

 

> महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो।
महिला- किस समय? 
पति- जब कोई खाने को पूछे!


> बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा 
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement