Viral Jokes in Hindi: हर रोज जीवन में हमारा नई-नई मुश्किलों से सामना होता है. मन परेशान होने पर व्यक्ति तनाव में रहता है. हम आपके उसी तनाव को दूर करने के लिए लाए हैं, कुछ मज़ेदार जोक्स... जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपेट...
>पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ...
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह वाह...!
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो..
>टीचर- टिटू बताओ..अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक...
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गोलू- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
गोलू- तुम्हें देखकर...
रोटियां भी जलने लगी हैं.
>मां- बेटा क्या कर रहे हो
टीटू - पढ़ रहा हूं मां..
मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो..?
टीटू- आपकी होने वाली बहू के SMS
>टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो..
रमेश - सर ..
'इश्क दी गली विच No entry टीचर बेहोश !!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
aajtak.in