Jokes: जब पति ने कहा- आंखें नहीं खुल रही, कुछ ऐसा बोलो कि नींद गायब हो जाए! पत्नी ने कही ये मजेदार बात

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

टीचर : संतोष आम खाता है, इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
टिंकू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया- Satisfaction is General Account!



सिट्टू (अपनी मम्मी से) – मां खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गए हैं…
मां – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है...बेटा या बेटी ?
सिट्टू – ना बेटा, और ना बेटी, मैंने दूसरी शादी कर ली है.



पत्नी: उठो सुबह हो गई,
पतिः आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए,
पन्नी: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है.

Advertisement

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति से बोली – सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगाकर ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पन्नी – बताओ ना…
पति – मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ, मैं रोक थोड़ी रहा हूं…



पति – शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी – तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती.


पत्नी: अगर मैं 4 -5 दिन घर में न दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति (खुशी से) अच्छा लगेगा.
फिर तो पत्नी उसे सोमवार को भी ना दिखी,
मंगलवार को भी नहीं दिखी,
बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आंख की सूजन कम हुई तो दिखाई देना शुरू हुई.

Advertisement

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement