> पत्नी से तलाक लेने के लिए संजू पहुंचा कोर्ट
जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
संजू- जज साहब, मेरी पत्नी मुझसे लहसुन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है और बर्तन मंजवाती है,
जज- इसमें दिक्कत क्या है? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छिल जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रख दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेंगी, बर्तन मांजने से 10 मिनट पहले पानी भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे.
संजू- समझ गया हजूर. अर्जी वापस ही दे दो मेरी
जज- क्या समझे? ..
संजू- यही की, आपकी हालत मुझसे भी ज्यादा खराब है!
> सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
सोनू का जवाब- बेसन के पकौड़े
> जीजा जी- कौन सी किताब पढ़ रही हैं साली जी?
साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करें
जीजा- क्यों क्या हुआ?
साली- मैं जानना चाहती हूं कि मेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं
जीजा की बोलती हुई बंद!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...
कोई उपाय बताओ..!!!
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाट्सएप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...!!
> पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां हैं?
संजू- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
आदमी- गप्पू है
संजू- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
आदमी- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां है?
संजू- तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ
आदमी- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं
संजू- सब पढ़े लिखें है
आदमी- हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां है?
संजू- पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in