Funny Memes: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
> दो महिलाएं बात कर रही थीं...
पहली बोली (चिंकी)- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा!
दूसरी महिला - तो क्या हुआ?
पहली महिला (चिंकी) - अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> टल्लू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया,
मोनू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
टल्लू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
मोनू - किसने मारा?
टल्लू- सूरज की मम्मी ने...
> एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...
यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते...
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो
उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था!
> टीचर - इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ - "मुंह में पानी आना"
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया - "मेरे मुंह में पानी आ गया…"
टीचर - गेट आउट
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in