> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
> चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
> बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
गर्लफ्रेंड- बात सुनो जरा...
बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
गर्लफ्रेंड- ठीक है.
बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
गर्लफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था और बनो स्मार्ट.
> टिल्लू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया…..
टिल्लू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला ले काट ले जितना काटना है काट ले.
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और
थक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत.
टिल्लू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले
मेरा यह पैर नकली है.
> गोलू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो.
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
गोलू– पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
> पिंटू उदास बैठा था.
चिंटू– क्या हुआ?
पिंटू– मत पूछ यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को पांच फीट का टेडी बियर
गिफ्ट किया था और उसकी मम्मी ने टेडी की सारी रुई निकाल कर
पांच तकिये भरवा लिए.
> शौंटी डॉक्टर से–जब मैं सोता हूँ तो,
सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं,
डॉक्टर–कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना,
शौंटी– कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> टल्लू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया,
मोनू - क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
टल्लू - फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई
मोनू - किसने मारा?
टल्लू- सूरज की मम्मी ने.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in