> एक टीचर ने बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.
> कर्मचारी- हेलो बॉस, मुझे आतंकवादी ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली...
बॉस- देख ले…. हो सके तो आजा, आज ऑडिट है.
> बेटा- पिताजी मैं 12वीं पास हो गया.
अब मैं डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवा बनाऊंगा.
पिताजी- तू जिस कोरोना की वजह से पास हुआ उसी से दगा करेगा?
> बॉयफ्रेंड - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है.
गर्लफ्रेंड - हां जरूर, क्यों नहीं.
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं.
> टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़.
> टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट - सर प्रश्न पूछो
टीचर - बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है?
स्टुडेंट - सर, व्हाट्स एप पर
टीचर - शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
> लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
> महिला- भईया लाल मिर्च देना...
दुकानदार(नौकर से)- हरी मिर्च दे जल्दी.
महिला- भईया ,हरी नहीं लाल मिर्च चाहिए.
दुकानदार- बहनजी, आपको तो लाल मिर्च ही दूंगा ,हरी तो मेरे नौकर का नाम है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in