Viral Jokes In Hindi: मानसिक उलझनों से दूर रहने और पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए हंसना-मुस्कराना जरूरी है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> “चाकू छुरियां तेज करा लो....चाकू छुरियां तेज करा लो''
महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये.
> पति ने पहली बार खाना बनाया.
पत्नी- भाग्यवान इस सब्जी का नाम तो बताओ
पति- क्या करना है नाम जानकर ?
पत्नी- जब स्वर्ग में जाऊंगी तो भगवान को बताना भी तो पड़ेगा कि क्या खाकर मरी थी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> कसम से.. एग्जाम वाली रात ऐसी नींद आती है
जैसी नींद की गोली खाकर भी नहीं आती होगी
सुबह-सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था.
> पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे,
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है.. छी....छी...कितनी कड़वी है,
पति- और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
ज़हर के घूंट पीता हूं... ज़हर के!
> पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है मुझे वहां जाना है
पत्नी- आप भी ना....हद करते हो,
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in