> शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा-पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा
गरीबों की मदद करने लगा सारे गलत काम छोड़ दिए और प्रभु की भक्ति में लग गया
अब पत्नी फोन पर अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी- कमीना, अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
प्रेमी- शाहजहां जितना
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं
> टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पिंटू- 20 ही बचेंगे और क्या.
टीचर- मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पिंटू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> भोजन में बाल आने के बाद सोनू ने अपनी सुंदर बीवी से रोमांटिक अंदाज में बोला...
सोनू- जानू जुल्फों को संभाल लिया करो,
बीवी शर्माते हुए बोली- आप भी न बड़े वो हो
सोनू- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है,
अगली बार भोजन में बाल मिला, तो मां कसम, साली जी को ले आऊंगा...
> कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए
बच्चा- मैंने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !
> मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
राम- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है
> संजू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं पूरे एक साल बड़ी हूं
संजू- कोई बात नहीं, मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in