Majedar Chutkule: हंसना हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा होना चाहिए. इससे हमारे चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है, जिस कारण चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़तीं. इसीलिए नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ आप जोर-जोर से हंस सकते हैं.
> दो समधी ड्रिंक करने बैठे-
लड़के का पिता “कितना पानी डालूं?”
लड़की का पिता “नो वॉटर”.
लड़के का पिता “क्यों?”
लड़की का पिता “हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते.”
ये होते हैं संस्कार.
> साधू संत हिमालय पर्वत चढ़ रहे थे,
एक शख्स ने पूछा- बाबा आप लोग कहां जा रहे हो?
बाबा- समाधि लेने
आदमी- पर क्यों?
बाबा- जबसे वॉट्स्ऐप आया है,
बड़े-बड़े ज्ञानी पैदा हो गए हैं,
अब संसार को हमारी जरूरत ही नहीं.
> पठान- तुम्हारा शकल हमारा बीवी से मिलता है.
एयर हॉस्टेस- बकवास बन्द कर .
पठान- माशा अल्लाह, जबान भी मिलता है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> उसकी कुछ ख्वाहिशें अधूरी थीं, दूरियां भी तो जरूरी थीं,
यूं न बेवफा कहो उसे दुनियावालों, क्योंकि
सोनम गुप्ता की भी कुछ मजबूरियां थीं.
> हकीम- जहर पैरों में फैल चुका है, आपकी टांगें काटनी पड़ेंगी.
कुछ दिन बाद दूसरी टांग भी नीली पड़ गयी.
हकीम- इसमें भी जहर फैल गया है ये भी काटनी पड़ेगी.
हकीम ने मरीज की दोनों टांगे काट दी और नकली टांगे लगा दीं.
फिर नकली टांग भी नीली पड़ गयी.
हकीम - अब तुम्हारी बिमारी समझ आ गयी शकील भाई, तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in