Majedar Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. फिर भी अगर आप हंसने से चूक रहे हैं तो यह गलत है, लेकिन हम आपको ऐसा करने नहीं देंगें. आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं.
और उसके साथ भाग रही हूं.
पापा- थैंक्स, मेरे पैसे और समय
दोनों बच गए.
बेटी- मैं लैटर पढ़ रही हूं
जो, मम्मी रखकर गई हैं.
पापा बेहोश.
> मरीज- डॉक्टर साहब, आपने
सिर, बदन और जोड़ो में होने
वाला दर्द बिल्कुल ठीक कर दिया.
अब एक तकलीफ रह गर्ह है
कि मुझे पसीना नहीं आता.
डॉक्टर- चिंता मत करो, मेरा
बिल देखकर आपकी यह
तकलीफ भी दूर हो जाएगी.
> गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल मां के पास
रहता है.
बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर बैटरी लो
नाम से सेव किया है. जब भी तुम्हारा फोन
आता है तो मां कहती हैं-
लो चार्ज कर लो
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है.
> गर्लफ्रेंड- जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है.
प्रेमी ने लड़की के सिर को चूमते हुए
पूछा- अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड- हां, अब बिल्कुल सही हो
गया.
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर बोला-
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर.
> लड़का - वाह, इतना बड़ा घर ?
लड़की - हां, हम पैसे वाले हैं !
लड़का -वाह. इतनी बड़ी कार ?
लड़की - हां हम पैसे वाले हैं !
लड़का - इतना सोना भी हैं?
लड़की - हां हम पैसे वाले हैं .
लड़का - ये लो लैटर !
लड़की - ये क्या है ?
लड़का - हम इनकम टैक्स वाले हैं.
लड़की कोमा में हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)
aajtak.in