Latest Hindi Chutkule: खराब मूड में अगर कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ लिए जाए तो यकीनन आपका मूड फ्रेश हो जाएगा. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं, कुछ फनी जोक्स.
> शराबी दोस्त- शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है.
रवि- नहीं भाई, आप गलत कह रहे हैं, पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.
शराबी- क्यों भाई साहब, क्या पिछले साल बाढ़ से हजारों लोग मरे नहीं थे?
> पिंकू- तूने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए उसे i-Phone दिया है क्या?
टिंकू- नहीं यार, जिससे बात करनी होती है, ऑटो लेकर उसके घर चला जाता हूं, सस्ता पड़ता है.
> सचिन को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, राज उसे खरीदने वाला था.
राज- क्या यह कुत्ता वफादार है?
सचिन- हां जी, मैं इसको दो बार पहले भी बेच चूका हूं, ये इतना वफादार है कि हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक दिन नेहा ऑफिस लेट पहुंची.
बॉस- लेट क्यों हो गईं?
नेहा- बस स्टॉप पर एक आदमी का 100 का नोट खो गया था, इस वजह से देर हो गई.
बॉस- तो तुम नोट ढूंढने में उसकी मदद कर रही थीं?
नेहा- नहीं सर! दरअसल मैं उस नोट के ऊपर खड़ी थी.
> खुशबू- अरे तू इतनी मोटी कैसे हो गयी
मीना- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
खुशबू- तो?
मीना- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in