Desi Jokes: रिप्लाई न मिलने से आहत लड़के की शायरी पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़ें मजेदार चुटकुले

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

> लड़की- दरवाजा खोलते ही, अब यहां क्या लेने आए हो? कल मेरी शादी है
लड़का- टेंट लगाने आए हैं...अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें....

> महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी
तभी पति की भी आँख खुल गयी
पति- पगला गयी हो क्या? सुबह सुबह मेकअप
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है
फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...

Advertisement

> पहला दोस्त- यार कल तो तू बहुत मायूस था, आज इतना खुश कैसे है?
दूसरा दोस्त- कल मेरी बीवी ने 7 हजार की साड़ी खरीदी थी
पहला दोस्त- अच्छा आज इतना खुश क्यों है, उसने साड़ी वापिस कर दी क्या?
दूसरा दोस्त– नहीं यार, आज मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने आ रही है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक वकील साहब गिफ्ट शॉप पर गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर भेजने वाले की जगह लिखा
हैल्लो जान !! पहचान गए ना? शाम को मिलो, “आई लव यू ”
दुकानदार ने पूछा- ये क्या मामला है?
तो वकील साहब ने बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं
दुकानदार बेहोश.....

Advertisement

> पति- सूजी के हलवे में चीनी कम है
पत्नी- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने
पति- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में.....

> व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई ना देने से आहत एक लड़के ने लिखा
यूं ना किसी के दिल से ऐसे खेलो
रिप्लाई नहीं देना है, तो फोन बेच कर रेडियो ले लो...

> भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए
मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है? 
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.....

पत्नी- सुबह-सुबह नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, फिर वापस सो जाओ और पहन लो.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement