> गर्लफ्रेंड- कॉल पर... मेरे बाबू ने थाना थाया
मम्मी- तेरे बाबू ने थाना नहीं...चार-पांच बेलन खाएं हैं...चल फोन रख.
> मास्टर जी- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
रमेश खड़ा हो गया
मास्टर जी- तुम बेवकूफ हो?
रमेश- नहीं मास्टर जी आप अकेले खड़े थे मुझे अच्छा नहीं लगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- ये कैसी दाल बनाई है ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है.
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं.
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं.
पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो.
> टीचर- मिंकी यमुना नदी कहां बहती है?
मिंकी- सर, जमीन पर!
टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है?
मिंकी नक्शे में कैसे बह सकती है सर, नक्शा गल नहीं जाएगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in