Hindi Jokes: मोनू ने दिया ऐसा जवाब कि सुनते ही सदमे में आ गया टीचर, चुटकुला पढ़कर हंसेंगे आप

हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक उलझनें दूर होती हैं. ऐसे में जोक्स या चुटकुले इंसान की लाइफ में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

> आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला
टीचर- छिपकली कौन है?
मोनू- छिपकली एक गरीब मगरमछ है, जिसे बचपन में Born-Vita नहीं मिला और वो कुपोषण का शिकार हो गई..। 
उसके बाद से टीचर सदमें में है.

 

> आधी रात को पुलिस ने चिंटू के घर का दरवाजा खटखटाया...
चिंटू- कौन है? 
पुलिस- पुलिस.
चिंटू- क्या काम है? 
पुलिस- दरवाजा खोलो, हमें कुछ बात करनी है. 
चिंटू- तुम लोग कितने आदमी हो? 
पुलिस- 4 हैं. 
चिंटू (गुस्से में)- तो गधो, आपस में ही बात कर लो… 
मुझे क्यों परेशान कर रहे हो!

Advertisement

 

> पिंटू पार्टी से रात को देर से घर गया.
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
पिंटू- नहीं कुछ खास नहीं…ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे.

 

> सोमू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है? 
बंटी- एक दुकान खोली थी,
पर अब जेल में है! 
सोमू- वो क्यों?
बंटी- दुकान हथोड़े से खोली थी!

ऐसे ही मजेदार वायरल चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा.. 
स्टूडेंट- ये ले मेरी B.A. की डिग्री रख ले..! 
भिखारी- अब रुलाएगा क्या पगले...
तुझे चाहिए तो मेरी M.B.A. की रख ले..!

 

> राजू के हाथ में नया फोन देखकर बबलू बोला- नया फोन कब खरीदा?
राजू- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
बबलू- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
राजू- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो उठा लाया!!

Advertisement

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement