> टिंकू- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love You से भी असरदार शब्द क्या है.
मिंटू- बस ये बोल दो कि लाओ आज बर्तन में धो देता हूं!
> कंडक्टर - मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला - पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल
और तीसरे की तीन साल.
कंडक्टर - बाकी?
महिला - कर्मफूटे, बाकी जेठानी के हैं.
तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट.
> सोनू ने अपने बाप को तमाचा मार दिया
पड़ोसी- अरे, आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है.
बापू- क्या करूं
ये अपनी मां पर गया है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> टिंकू- अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं...
मिंकू- ऐसा क्यों?
टिंकू- क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in