Majedar Chutkule: अगर आप रोजाना हंसते मुस्कुराते रहेंगे तो मन खुश रहेगा. तनाव और मानसिक बीमारियों से छुटकारा भी मिल जाएगा. अगर आपका मूड खराब है या अकेले हैं तो नीचे दिए गए चुटकुले पढ़कर फ्रेश फील महसूस कर सकते हैं.
> लड़का- लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था
लड़की – हम कहां जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे
लड़की – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे.
> अंधा आदमी आर्मी में भर्ती होने गया
कर्नल- तुम अंधे हो, तुम मेरे किस काम आओगे?
अंधा- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चकलू- यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो ?
चकलू- रोजाना होटल में ही खाता हूं.
डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो.
चकलू- ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा.
डॉक्टर बेहोश…
> राहुल- डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है
डॉक्टर - क्यों...क्या हुआ ?
आदमी- पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था
आज 8 बजे ही आंख बंद करके पड़ा है
अचानक बेटा उठा- अरे मुझे कहां उठा लाए आज मोबाइल खराब है.
इसलिए 8 बजे ही सो गया था.
> टप्पू ने एक राह चलती लड़की से कहा - आपने पहचाना मुझे?
लड़की - नहीं, आप कौन हो?
टप्पू - मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in