Jokes: जब सप्पू ने पूछा- सबसे शुद्ध माल कौन बेचता है? तो गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब, पढ़िए वायरल चुटकुले

Social Media Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

गप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी 
पुलिस- बाहर निकल 
गप्पू- माफ कर दो दरोगा जी 
पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल 
गप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे

 

जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती
जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है
साली की बोलती हो गई बंद

Advertisement

 

पिताजी डांटते हुए बोले- राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, 
जल्दी बोलो क्यों? 
राजू- पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चिंटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया
भालू- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता

 

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां 
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर 
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है

 

सप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
गप्पू- बिजली विभाग
सप्पू- वो कैसे? 
गप्पू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा

 

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? 
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है... 
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात!

Advertisement

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement