> पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया
पत्नी- कहां हो? ऑफिस पहुंच गए क्या?
पति- अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है
मेरी टांग टूट गई है, अस्पताल जा रहा हूं
पत्नी- अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना
टेड़ा ना हो जाए नहीं तो दाल गिर जाएगी....
> पिता- नालायक मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने पढ़ी, कुछ दिमाग मे घुसा या नहीं?
बेटा- हां पिताजी पढ़ ली और अब आप मरने के लिए तैयार हो जाओ!
बेटा पिता की कनपटी पर बंदूक रख देता है..
पिता- बेटा ये क्या कर रहे हो, मैं तुम्हारा बाप हूं
बेटा- पिताजी ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा ऐसा गीता में लिखा है!
पिता- बेटा मैं मर जाऊंगा
बेटा- पिताजी शरीर मरता है आत्मा कभी नहीं मरती
पिता बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा!
> टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ - 'मुंह में पानी आना...'
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया-
'मेरे मुंह में पानी आ गया…'
टीचर- गेट आउट!
> टीचर- शादियों में फूफा नाराज क्यों हो जाते हैं?
छात्र- जो इज्जत दामाद की पोस्ट पर मिलती थी
वो अब फूफा की पोस्ट पर नहीं मिलती है.
> टीचर- बिजली कहां से आती है?
छात्र- मामाजी के यहां से.
टीचर- वो कैसे?
छात्र- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in