Jokes: पिता ने पूछा- कैसा हुआ पेपर, फिर बेटे ने दिया धमाकेदार जवाब... पढ़ें मजेदार चुटकुले

सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है. अगर आप हंसते रहते हैं, तो मन प्रसन्न रहता है. इसके साथ ही आप मानसिक तनाव से दूर रहते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चुटकुले.

Advertisement
jokes of the day jokes of the day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

> पिता - पेपर कैसा हुआ?
बेटा - पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया.
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस वो ही गलत हो गया.

> पति - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए. 
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया. 

Advertisement

> प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया 
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी 
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

> बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं? 
चिंटू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं. 
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका? 
चिंटू- जलेबी बाई. 

>लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.
लड़के को लगा झटका!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

>बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी...तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गई न चौड़े में बेइज्जती!

Advertisement

>शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली...
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement