Jokes: बॉस का जोक सुनकर क्यों नहीं हंसा संजू, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

Desi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

> संजू एक डॉक्टर के पास गया और पूछा- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपये,
संजू- ठीक है, तो चलिए,
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संजू के साथ उसके घर जा पहुंचा,
वहां पहुंचकर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संजू- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, 
टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया... 

Advertisement

 

> बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन संजू नहीं हंसा
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
संजू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.

> अस्पताल में नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में सोनू बोला...
संजू- आई लव यू, तमुने मेरा दिल चुरा लिया है
नर्स शर्माकर बोली- चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है
संजू बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है
गप्पू- क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ
गप्पू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले?
डॉक्टर साहब को लगा झटका!

 

> मां- कहां हो बेटी? 
रिंकी- हॉस्टल में पढ़ रही हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो? 
मां- थिएटर में ठीक तेरे पीछे बैठी हूं, ब्रेक में मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना

Advertisement

 

> एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गई
BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गई
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ
बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”
तो उनमे से सुरजिते बोला: कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनों से हम निपटते हैं !

 

> पत्नी- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्या देंगे?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement