Hindi Chutkule: रोजाना सुबह खुलकर हंस लिया जाए तो पूरा दिन हमारा अच्छा बीतता है. हंसने से हमे ऊर्जा प्राप्त होती है. इसीलिए डॉक्टर्स भी हंसने-मुस्कुराने की सलाह देते हैं.
> पापा ने कहा सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
टीटू- बस तो आज कमरे मे सिगरेट जला कर रखूंगा.
सारे मच्छरों के फेंफड़े खराब कर दूंगा.
> टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं- इसका Future Tense बताओ?
स्टूडेंट- वो कल भी जाएंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> डॉक्टर- तुम गटर में कैसे गिर गए?
शराबी- बदकिस्मती है क्या बताऊं..
गटर का ढक्कन खुला था, मुझे लगा Social Distancing वाला गोला है.
> चीकू सुबह-सुबह मंदिर गया...
बाबा - बेटा 10 रुपये दे दे...
चीकू ने 10 रुपये दे दिए...
बाबा - बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा, मांग क्या मांगता है?
चीकू - 20 रुपये दे दे.
बाबा बेहोश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in