यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संबंध में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं, जिसके अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्टेट इंटेलिजेंस उससे व उसके सहयोगियों से लगातार पूछताछ कर रही हैं. अब ज्योति मल्होत्रा से मिलिट्री एजेंसी भी पूछताछ करेगी. इस जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या अन्य भारतीय इन्फ्लुएंसर भी इस कथित प्रयास में शामिल थे.