उत्तर प्रदेश के मेरठ और इलाबाहाद नगर निगम में 'वंदे मातरम' गाए जाने को लेकर हुए विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जताई है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'वन्दे मातरम' गाएं या ना गाएं, इसे लेकर विवाद होना चिन्ता का विषय है. लखनऊ स्थित राजभवन में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम ने ये बात कही.
इलाहाबाद में पिछले दिनों वंदे मातरम को लेकर हंगामा हुआ था. कई सभासदों ने इस पर नाराजगी जताई और बैठक का बॉयकॉट कर दिया. इससे पहले मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी वंदे मातरम को लेकर विवाद हो गया था. बैठक में विपक्षी मुस्लिम पार्षद वंदेमातरम गाने के दौरान सदन से उठकर बाहर चले गये थे.