कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर 'हाईकमान संस्कृति' को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सत्ता साझा करने की चर्चा ने इस बहस को और हवा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर कहा कि "यह फैसला हाईकमान करेगा, विधायक नहीं." इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूछा कि "जब खड़गे खुद अध्यक्ष हैं, तो हाईकमान कौन है?".