मुंबई के बान्द्रा रेक्लेमेशन पर बीती रात तेज़ रफ़्तार टाटा मांजा कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. शुरुआती जांच में ये आशंका जताई जा रही है कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ होगा. कार वर्ली से बान्द्रा की तरफ आ रही थाय. पुलिस इस मामले में रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.