राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने वृंदावन में गोवर्धन पूजा की. पूजा के दौरान तेज प्रताप यादव ने भक्ति संगीत के बीच गोवर्धन परिक्रमा की. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि वह पिछले 15-20 साल से ब्रज में आ रहे हैं. वह कृष्ण के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि इस मिट्टी में जो प्रेम है वह बड़े नसीब वाले होते हैं, उनको मिलता है. यहां तेज प्रताप ने यमुना नदी में खनन और नमामि गंगे योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा. वीडियो देखें.