त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी ने पिछले 25 साल से सत्ता पर विराजमान लेफ्ट की सरकार को उखाड़ फेंका है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बड़ी जीत दर्ज की है. चुनाव प्रचार में भी बीजेपी का रुख काफी आक्रमक रहा था. देखें बीजेपी की जीत और लेफ्ट की सरकार की हार पर 'टक्कर'.....