गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये थे. बावजूद इसके असम सहित पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हुए एक के बाद एक कई धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया. हालांकि धमाके में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इनमें आसाम के ऊपरी इलाकों में 6 जबकि मणिपुर की राजधानी इंफाल में दो बम ब्लास्ट हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि धमाके के पीछे उल्फा उग्रवादियों का हाथ हो सकता है.