आतंकियों के द्वारा किडनैप कर मारे गए सेना के जवान शहीद औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचीं. निर्मला ने यहां औरंगजेब के घर उनके परिजनों से मुलाकात की. निर्मला ने काफी देर तक औरंगजेब के पिता से बात की. शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज मैंने औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया, ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है.