विवादों से राधे मां का पुराना नाता रहा है लेकिन इस बार इंदौर में कोई नया विवाद तो सामने नहीं आया लेकिन जो दिखा वो किसी हैरानी से कम नहीं था. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची राधे मां कभी बग्घी पर नाचती दिखी तो कभी हॉल में. इतना ही नहीं राधे मां ने गाना भी गाया और प्रवचन भी सुनाया. देखें- ये पूरा वीडियो.