पंजाब ही नहीं पूरे उत्तर भारत में किसानों द्वारा पराली जलाने से पैदा हो रहे प्रदूषण को लेकर हो-हल्ला मचा हुआ है. दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण है और दूसरे नंबर पर पंजाब है. पंजाब सहित सारे राज्य इस प्रदूषण से पैदा हो रही स्मॉग के लिए किसानों को जिम्मेदार बता रहे हैं. पर क्या असल में सारा दोष किसानों का ही है और क्या सारी सख्ती किसानों पर ही होनी चाहिए. आइए देखते हैं यह रिपोर्ट.
We know it pollutes the air, but we don’t have any alternative say a farmer.