हमेशा ब्लैक एंड व्हाइट सी दिखने वाली ग्लोबल पॉलिटिक्स कभी इतनी रंगीन भी हो सकती है, ये किसने सोचा होगा ? न्यूयॉर्क हो या नई दिल्ली मोदी धुन पर हर कोई थिरक रहा है. ऐसा लगने लगा है कि मोदी हैं तो मुमकिन है वाला नारा दुनिया भर में खूब हिट हो रहा है. वो किसी स्टार की तरह आते हैं और अपने पीछे दीवानों की भीड़ छोड़ जाते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ये दुनिया अगर एक रंगमंच है तो प्रधानमंत्री मोदी उस रंगमंच के सबसे बड़े रॉकस्टार हैं. देखिए ये वीडियो.