उत्तर प्रदेश के हरदोई में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने एक दुकानदार को पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार पर पुलिसिया कहर टूटा. जानकारी के मुताबिक, यहां के पाली कस्बे में रविवार को हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान एक दुकानदार ने होली भर के लिए मोहल्लत मांगते हुए अतिक्रमण का विरोध किया था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर दुकानदार को पकड़ कर थाने ले जाते समय पुलिसवालों ने उसे लाठियों से पीटा. वीडियो देखें.