वर्तमान की तुलना इतिहास से करना बहुत खतरनाक होता है. लेकिन वर्तमान उस मुकाम पर खड़ा हो जो इतिहास के लिए एक मुकाम हुआ करता था तो ये प्रश्न लाजमी है कि क्या मोदी की लोकप्रियता नेहरू, इंदिरा और अटल से ज्यादा है.