पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोश करने वाली खिलाड़ी मानसी जोशी हर जगह खबर में छाई हुई हैं. गुजरात की रहने वाली मानसी जोशी ने महिला एकल में गोल्ड मेडल जीता है. अर्जुन अवोर्ड विजेता पारुल परमार और मानसी जोशी, दोनों का अब आगे क्या है सपना और सरकार से अपेक्षाएं, जानिए आजतक संवाददाता गोपी घांघर की इस रिपोर्ट में.