सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान सीमा के करीब आतंकियों के तीन लॉन्च पैड और एलओसी स्थित आईएसआई कॉम्प्लेक्स में मौजूद टेरर लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया. [2, 15] BSF के IG शशांक आनंद ने कहा, "कम से कम तीन टेरर लॉन्च पैड्स को ध्वस्त किया गया है." [2] यह कार्रवाई 9 मई को पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलीबारी के जवाब में की गई, जिसमें आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई और पाकिस्तानी रेंजर्स भागते देखे गए. [2, 3]