पंजाब में अमरिंदर सिंह कैबिनेट ने आज शपथ ले ली. कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्धू डिप्टी सीएम बन सकते हैं. लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया. कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को स्थानीय निकाय मंत्रालय दिया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि कॉमेडी शो में ठहाके लगाने वाले सिद्धू अब भी वो सिलसिला जारी रखेंगे...या फिर कपिल शर्मा को किसी और की तलाश करनी होगी