नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने एक दशक लंबे विवाद में नहीं थमा McDonald's और विक्रम बख्शी का विवाद इंडिया और विक्रम बख्शी के बीच हुए सेटलमेंट पर रोक लगा दी है. NCLAT ने आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) की याचिका पर यह आदेश दिया है. हुडको ने विक्रम बख्शी पर 195 करोड़ रुपये के बकाये का दावा किया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी. हुडको का कहना है कि नहीं थमा McDonald's और विक्रम बख्शी का विवाद के साथ सौदा पूरा होने से पहले उसका बकाया मिलना चाहिए.