महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस से अलग होने के बाद नई पार्टी का गठन कर लिया है. राणे ने अपनी पार्टी का नाम 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' रखा है. हालांकि, पार्टी का चुनाव चिन्ह अभी तय नहीं हो पाया है. नए राजनीतिक दल के गठन के बाद नारायण राणे ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के कमजोर के तबकों और सूबे के किसानों के लिए काम करेगी.