कमला मिल कंपाउंड के बाद मुंबई से आग लगने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही. देर रात रे रोड इलाके की में आग से सात दुकानें राख हो गईं. इन सभी दुकानों में वेल्डिंग और enginering का काम होता था, चश्मदीद की मानें तो रात करीब साढ़े 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और दुकाने धू-धूकर जलने लगी. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ी और 4 वाटर टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में मुंबई में आग लगने की कई घटनाएं हई हैँ. 21 दिनों में आग से मुम्बई में 31 लोगों की जान जा चुकी है.