उत्तर प्रदेश में भीड़ का भयानक चेहरा सामने आया है, दो अलग-अलग तस्वीरों में लोगों ने दो युवकों को जमकर पीटा है. एक युवक पर लव जेहाद करने का आरोप था, जबकि दूसरे पर छेड़खानी करने का. जिस लड़के की पिटाई हो रही है, उस पर आरोप है कि ये लव जेहाद कर रहा था. आरोपों के मुताबिक इस लड़के ने एक नाबालिग लड़की को अपना नाम रवि बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया था. लड़की के साथ लड़की के परिजनों ने इसे देख लिया और फिर इसकी धुनाई शुरू कर दी. इसकी पिटाई हुई तो मालूम चला कि इसका नाम जुबैर है.
दूसरे मामले में जिस शख्स की लाठी से पिटाई हुई उस पर लड़की से छेड़खानी करने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक गलियों में कपड़े बेचने का काम करने वाले उस शख्स ने कपड़ा दिखाने के बहाने एक लड़की से छेड़खानी की थी. जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने इसे पकड़ लिया और और जमकर धुना.