दिल्ली के दंगल में यूं तो हर पार्टी सियासी दांव खेल रही है... लेकिन सियासत की पिच इस पर जो दांव बीजेपी चल रही है वो सबसे अलग हैं... बीजेपी दिल्ली में भी यूपी-महाराष्ट्र की रणनीति को दोहरा रही है....और यही वजह है कि उसकी पहली प्राथमिकता जीत की गारंटी दिलाने वाले उम्मीदवार के लिए है .... फिर भले ही उसमें पार्टी के किसी नेता का भी टिकट क्यों न कट रहा हो.